भोपाल . प्रोटेम स्पीकर ने गुरुनानक जयंती के मौके पर विधानसभा के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी। रामेश्वर शर्मा ने विधायक विश्राम गृह परिसर में बनाये जा रहे 40 स्टॉफ आवासों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। इस मौके पर विधानसभा के अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। इस मौके पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि पिछले करीब 22 सालों से यह आवास बनने का काम पेंडिंग था और अब जाकर मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार इन कर्मचारियों के लिए पहले फेस में 40 सर्व सुविधा युक्त आवास बनाए जा रहे हैं।
इसके साथ ही प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने आज एक बड़ी मांग करते हुए कहा कि आज गुरु नानक जी की जयंती है और 500साल पहले भारत भ्रमण के समय गुरु नानक जी जब भोपाल आए थे उस समय यहां पर वह रुके थे इसलिए ईदगाह हिल्स का नाम गुरु नानक टेकरी किया जाए। ऐतिहासिक तथ्यों के अनुसार, जिस स्थान पर वो रुके थे, वहां उन्होंने एक कुष्ठ रोगी का कोढ़ भी ठीक किया था। जिस स्थान पर गुरुनानक जी बैठे थे, वहां आज गुरुद्वारा टेकरी साहिब बना। जहां आज भी गुरुनानक देव जी के पैरों के निशान मौजूद हैं। जहां दुनियाभर से सिख और दूसरे समुदाय के लोग आकर माथा टेकते हैं। ऐसा में देखना दिलचलस्प होगा कि सरकार प्रोटेम स्पीकर की मांग पर क्या रूख अपनाती है।
COMMENTS