एग्जिट पोल ‘हवा में लट्ठ मारने जैसा’ -उमाशंकर गुप्ता

Spread the love

भोपाल | मध्यप्रदेश में भले ही एग्जिट पोल के नतीजों ने सबको चौंका दिया है लेकिन भाजपा के तमाम नेता और मंत्री सरकार बनने का दावा कर रहे है,वही मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने मंत्री बनने के लिए कुर्ते पाजामे भी सिल्वा लिए है.

नतीजों से पहले आए एक्जिट पोल ने सबको चौंकाकर सस्पेंस में डाल दिया है। मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सरकार बनाने को लेकर कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। पोल ने जहां कांग्रेस को खुशी दी है वही भाजपा के माथे पर चिंता की लकीरें उभार दी है। बावजूद इसके मुख्यमंत्री समेत भाजपा नेता जीत का दंभ भर रहे है। प्रदेश के राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने एक्जिट पोल के नतीजों को हवा में लठ्ठ चलाने जैसा बताया है,वही मंत्री रामपाल सिंह ने भी भाजपा की सरकार बनने का दावा किया और कहा कि भाजपा के विधायक रिकॉर्ड मतों से जीतकर आएँगे-
इन सबके बीच सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग भी कहां खामोश रहने वाले थे..उन्होंने तो कांग्रेस को अतिउत्साहित बताते हुए कहा कि नतीजा आया नहीं और कांग्रेस ने मंत्रिमंडल तक बना लिया, मंत्री बनने वाला है उन्होंने कुर्ते पाजामे भी सिलवा लिए है… वही उन्होंने कलेक्टर पद के नाम बदलने वाले कमलनाथ के बयान पर भी चुटकी ली

कुल मिलाकर भले ही एग्जिट पोल के नतीजों से कांग्रेस में उत्साह का माहौल है लेकिन भाजपा लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED