किसान हड़ताल खत्म, सीएम कमलनाथ करेंगे किसानों की मांगे पूरी!

किसान हड़ताल खत्म, सीएम कमलनाथ करेंगे किसानों की मांगे पूरी!
Spread the love

भोपाल | राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले 1 से 5 जून तक होने वाली हड़ताल वापस ले ली है… संगठन ने ये फैसला मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ हुई बैठक के बाद लिया…इस बैठक में मुख्य मंत्री ने कर्ज माफी के अलावा किसानों की अन्य मांगों पर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन का आंदोलन शुरू हो गया है… भोपाल के मिसरोद इलाके में किसानों ने सड़क पर दूध और सब्जियां सड़क पर फेंक आंदोलन की शुरुआत की…वहीं राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने एक से पांच जून तक किया जाने वाला आंदोलन मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद वापस ले लिया है… दरअसल, मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में भोपाल के समन्वय भवन में किसानों के मुद्दे पर बड़ी बैठक हुई…इस बैठक में मुख्यमंत्री के साथ किसानों से जुड़े हर विभाग के आला अफसर एवं कृषि मंत्री सचिन यादव मौजूद रहे..इस दौरान राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के शिवकुमार शर्मा कक्काजी ने सीएम से चर्चा की…

वही सीएम कमलनाथ ने कर्ज माफी के अलावा किसानों की अन्य मांगों पर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया.. साथ ही बताया कि किसानों की कर्जमाफी के लिए एक निराकरण समिति बनाई जाएगी..जो तय वक्त के अंदर इस मसले को हल करेगी.

राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा कक्काजी ने मिडिया से चर्चा में बताया की सीएम कमलनाथ ने हमारी प्रमुख मांगे मान ली है और जल्द निराकरण देने की बात कही है ऐसे में फिलहाल हड़ताल वापस ले ली है.

कुल मिलाकर इस हाई लेवल मीटिंग में मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा कृषि मंत्री सचिन यादव, वित्त मंत्री तरुण भनोत के अलावा कई विभागों के प्रमुख सचिव मौजूद थे.. बैठक में तय हुआ कि किसानों की कर्जमाफी के लिए एक निराकरण समिति बनाई जाएगी..बहरहाल कमलनाथ सरकार ने फिलहाल चैन की साँस ली है..

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED