पहले शिवराज को किया रवाना,अब चैकीदार को है भगाना – कमलनाथ

पहले शिवराज को किया रवाना,अब चैकीदार को है भगाना – कमलनाथ
Spread the love

भोपाल | आदिवासी विकास परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है। कमलनाथ ने कहा की पहले शिवराज को किया रवाना अब चैकीदार को है भगाना..

लोकसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन शेष है। लिहाजा सियासी गलियारों में बयानबाजी भीबतेज हो गई है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद के कार्यक्रम में कमलनाथ ने कहा कि आदिवासी समाज ने हमेशा सच्चाई का साथ दिया है। विधानसभा चुनाव में मामा को रवाना किया है, अब चैकीदार नरेंद्र मोदी की बारी है। उन्होंने कहा कि पांच साल में देश को पटरी से उतारकर दूसरी दिशा में ले जाया गया और अब उसे वापस पटरी पर लाने की जरूरत है।

कमलनाथ ने कहा कि जब मोदी पढ़ना-लिखना नहीं जानते थे, तब जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने आर्मी, नेवी, एयरफोर्स बनाई थी। मोदी कहते हैं कि कांग्रेस ने क्या किया, कांग्रेस ने मोदी की जेब में रखा मोबाइल फोन दिया। मोदी कहते हैं कि वह देश को सुरक्षित रख सकते हैं तो क्या पांच साल पहले देश असुरक्षित था।
कुल मिलाकर सीएम कमलनाथ की नजर प्रदेश के आदिवासी वोटबैंक पसर ही, लिहाजा लोकसभा चुनाव में उन्हें अपनी तरफ करने के लिए कमलनाथ पूरा प्रयास करते हुए नजर आए।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED