इंदौर कलेक्टर की रडार पर आए खाद्य अधिकारी आरसी मीणा, दिखाया गुस्सा!

इंदौर कलेक्टर की रडार पर आए खाद्य अधिकारी आरसी मीणा, दिखाया गुस्सा!
Spread the love

इंदौर . अपने कड़क अंदाज और सख्त अनुशासन के लिए जाने जाने वाले जिला कलेक्टर मनीष सिंह के रडार पर इन दिनों जिले के कई वरीय अधिकारी हैं। भरी मीटिंग में सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया को डांट पिलाने वाले कलेक्टर सिंह अब जिले के खाद्य एंव आपूर्ती अधिकारी आर सी मीणा से बेहद नाराज हैं। .सिंह के मुताबिक मीणा बतौर आपूर्ती अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल रहे हैं। उनका जिले में अपने अधिकारियेां से लेकर अन्य विभागीय व्यवस्थाओं पर भी कंट्रोल नहीं है।  कलेक्टर मनीष सिंह ने शासन को मीणा को इंदौर से हटाने के लिए लिखा है।  आपको बता दे कि कोविड के बहाने से अब तक विभागों में मठाधीष बने बेठे लापरवाह अधिकारियों की कलेक्टर मनीष सिंह की ने क्लास लगाना शुरू कर दी है यही वजह  है कि लापरवाह अधिकारी अब कलेक्टर के निशाने पर आना शुरू हो गए है।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED