इंदौर के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा मतदान सामग्री वितरण, कलेक्टर लोकेश जाटव है ELECTION EXPERT !

इंदौर के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा मतदान सामग्री वितरण, कलेक्टर लोकेश जाटव है ELECTION EXPERT !
Spread the love

इंदौर |लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में इंदौर लोकसभा सीट पर मतदान होना है लिहाजा अलसुबह नेहरू स्टेडियम में मतदान दल को व्यवस्थित सामग्री बांटी गई…इस दौरान खुद जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश जाटव सुबह नेहरू स्टेडियम पहुंचे और मतदान सामग्री वितरण का जायजा लिया
लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में रविवार को मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसमें इंदौर सीट भी शामिल है…. ऐसे में आज सुबह से ही नेहरू स्टेडियम में मतदान दल को सामग्री बांटी जा रही है … इंदौर में पहली बार ऐसा हो रहा है कि मतदान दल अपनी टेबल कुर्सियों पर बैठे हैं और उन्हें उनकी टेबल पर मतदान सामग्री लाकर दी जा रही है..खुद जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश जाटव सुबह नेहरू स्टेडियम पहुंचे और मतदान सामग्री वितरण के काम का जायजा लिया ….और लोगो ने अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की..
कुल मिलाकर जिस मतदान दल को ग्रामीण अंचलों में वोटिंग के लिए जाना है, वो सामग्री लेकर रवाना हो रहे हैं….यहां पोलिंग पार्टी के ही 13 हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे उन्हें ले जाने के लिए 900 से अधिक गाड़ियों का इंतजाम किया गया….

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED