ईद के चलते निगम बजट अब इस दिन होगा पेश!

ईद के चलते निगम बजट अब इस दिन होगा पेश!
Spread the love

इंदौर | लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर नगर निगम ने बजट को लेकर कवायद तेज कर दी है,वही ईद के पर्व के चलते निगम बजट एक दिन आगे बड़ा दिया है, बता दे निगम का बजट 7 जून को पेश होगा, वही इस पर बहस 8 जून को होगी..
पहले से ही कई महीने लेट हो चूका इंदौर नगर निगम का बजट अब एक दिन के लिए और टल गया है, जिसकी वजह है ईद के पर्व का आना.. दरअसल, नगर निगम का बजट सम्मलेन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण तय समय पर नहीं आ पाया था, वही चुनाव प्रक्रिया ख़त्म होने के बाद बजट को लेकर 6 और 7 जून की तारीख तय की गयी थी, लेकिन ईद का 5 और 6 जून में से किसी एक दिन पर आने से अब नगर निगम का बजट सम्मलेन एक दिन के आगे बढ़ा दिया गया है, जिसके बाद अब निगम का बजट 7 जून को पेश होगा, वही इस पर बहस 8 जून को होगी…

वही बजट को लेकर निगम आयुक्त का कहना है की उनके द्वारा सभी तैयारियां कर ली गयी है, इसके साथ ही इस बार बजट में जलूद पर लगने वाले सोलर सिस्टम और मास्टर प्लान के तहत बनने वाली सड़कों को भी शामिल किया गया है, ताकि बजट में इसके पारित करवाकर, इससे सम्बंधित काम को शुरू किया जा सके…
कुल मिलाकर बजट को लेकर सभी नगर निगम के सभी विभागों से आने वाली मांगो और एमआईसी के प्रस्तावों के प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया गया है..

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED