भोपाल – पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है, अभी वे पूरी तरह से वेंटिलेटर पर हैं, वही हालत गंभीर होने की सूचना के बाद अलसुबह सुबह से अस्पताल में नेताओं और उनके समर्थकों का तांता लगा हुआ है|
प्रदेश की सियासत के सबसे लम्बे अनुभवी नेताओ में से एक पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की जीवन से जंग जारी है, वो एक हफ्ते से भोपाल के नर्मदा अस्पताल में भर्ती है| लेकिन गौर की हालत अब और ज्यादा क्रिटिकल हो चली है| बेहद नाजुक हालत के चलते लगातार डॉक्टर्स की टीम उनकी निगरानी कर रही है| डाक्टरों का कहना है कि गौर की हालत बहुत क्रिटिकल है। वे अभी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं|
डाक्टर का कहना है कि गौर की हालत बहुत क्रिटिकल है- वे अभी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं,बॉडी मूवमेंट तो है लेकिन स्तिथि नाजुक बनी हुई है|
अस्पताल में बाबूलाल गौर की पुत्रवधू और भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा सीट से विधायक कृष्णा गौर वहां मौजूद हैं। वही हालत गंभीर होने की सूचना के बाद आज सुबह से अस्पताल में भाजपा नेताओं और उनके समर्थकों का तांता लगा हुआ है। फिलहाल उनसे मिलने की इजाजत किसी को नहीं दी जा रही है|
COMMENTS