फेयरवेल पार्टी में भावुक हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज !

Spread the love

भोपाल | मध्यप्रदेश में पिछले डेढ़ दशक से मुख्यमंत्री पद पर रहे “मामा” यानि शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बुधवार ने आवास पर पर्सनल स्टाफ को फेयरवेल पार्टी दी, अब वह मुख्यमंत्री आवास खाली करेंगे, उन्होंने ट्वीटर पर दो भावुक पोस्ट भी लिखी, एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘निवास के रखरखाव से लेकर स्वच्छता और सौंदर्य तक की देखभाल करने वाले सभी साथियों के साथ आज समय बिताकर मन आनंदित हो गया,आप सभी से मेरा इतना गहरा नाता बन चुका है, जिसका विस्मृत होना संभव नहीं है, आप सभी का हृदय से धन्यवाद।’ इस पोस्ट के साथ उन्होंने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।

बतादें की राज्यपाल आंनदीबेन पटेल को इस्तीफा सौंप चुके हैं शिवराज सिंह चौहान ,साथ ही अपनी हार स्वीकारते हुए इसकी जिम्मेदारी खुद ली, उन्होंने ये भी कहा था कि अगर जाने-अनजाने किसी का दिल दुखाया हो तो क्षमा करना !

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED