भोपाल- अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने भोपाल में कमलनाथ सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जंगी प्रदर्शन किया. इस दौरान सुरेंद्रनाथ सिंह समेत कुल 9 लोगों को टीटी नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया.
राजधानी भोपाल में बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने अपने समर्थकों के साथ भोपाल की सड़को पर प्रदर्शन किया. इनका आरोप है की सीएम कमलनाथ ने चुनाव के पहले जो जनता से जो वादे किए थे वो पूरे नहीं हुए. चाहे बात किसान कर्ज़माफी की हो या बेरोज़गारी भत्ते की आम आदमी को इसका लाभ नहीं मिला है. इसको लेकर राजधानी भोपाल में पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने अपने समर्थकों के साथ जंगी प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. विरोध इतना बढ़ गया की प्रशासन को भारी संख्या में पुलिस बल लगाना पड़ा.
पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने जनता से वादाखिलाफी की है. किसानो का न कर्ज़माफ हुआ न बेरोज़गारों को बेरोज़गारी भत्ता मिला. साथ ही उन्होंने आगामी दिनों में पूरे भोपाल को बंद करने की चेतावनी भी दी.
कुल मिलाकर, पूर्व भाजपा विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह समेत 9 लोगो को गिरफ्तार कर कई धाराओं में केस दर्ज किया है.
COMMENTS