आईटी युग के जनक राजीव गाँधी-कमलनाथ

आईटी युग के जनक राजीव गाँधी-कमलनाथ
Spread the love

मध्य प्रदेश. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के जन्मदिन पर कमलनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आईटी को लेकर लोग पहले विरोध करते थे और आज जब यह पूरी दुनिया पर राज कर रहा हैं तो यह राजीव गाँधी कि दें हैं.उन्होंने कहा कि पूरे देश में आज भारत का आईटी सेक्टर में अपना एक मुकाम हासिल किया हैं. संचार क्रांति और व्यापार नीति के साथ साथ देश में निर्यात राजीव जी की पॉलिसी के चलते बढ़ना शुरु हुआ था.

rajiv gandhi

वही इसी मौके पर उन्होंने कांग्रेस का पक्ष लेते हुआ कहा कि भाजपा के लोग इस तरह कि साजिश कर रहे हैं कि उनके और उनके कार्यकर्ताओं के नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं और भाजपा आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंचना चाहती हैं.उन्होंने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चीन से  सोयाबीन का आयत-निर्यात चीन का वादा शिवराज सरकार ने किया था जबकि चीन ने सोयाबीन के लिए वीजा देने से खारिज कर दिया हैं ऐसे में शिवराज अपना वादा पूरा नहीं कर पाए और किसानो कि भावनाओं के साथ खेल रहे हैं.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED