इंदौर– निगमकर्मी की पिटाई को लेकर निगम नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख ने MLA आकाश विजयवर्गीय को कड़ी सजा देने की मांग की, साथ ही राज्यपाल से उनकी विधायकी खत्म करने की मांग की है. वही इस घटना को लेकर निगम महापौर मालिनी गौड़ पर भी निशाना साधा.
इंदौर में विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा नगर निगम कर्मियों की पिटाई के बाद इंदौर की सियासत में घमासान मचा हुआ है. इसी कड़ी में इंदौर नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख ने बैटकांड की निंदा करते हुए MLA आकाश विजयवर्गीय को निशाने पर लिया साथ ही राज्यपाल से उनकी विधायकी खत्म करने की मांग की है.
फौजिया शेख यही नहीं रुकी उन्होंने इस पूरे मामले में महापौर मालिनी गौड़ पर भी जुबानी हमला किया साथ ही निगम के तामम मामलों को लेकर भी लगे हाथ जुबानी हमला कर दिया.
कुल मिलाकर इस पूरे मामले में जमकर सियासत हो रही है, कांग्रेस एक और हमलावर हो रही है तो वही बीजेपी इस पूरे मामले में बैकफुट पर नजर आ रही है.
COMMENTS