भोपाल | अपने बेबाक़ बयानों से हमेशा मिडिया की सुर्ख़ियो में रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने बड़ा बयान दिया है उनका कहना है बीजेपी को124 सीटें मिलेंगी,और बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी.
दरअसल,मध्य प्रदेश में मतदान के परिणाम आने में चंद घंटे बाकि रह गए है, इसके ठीक पहले आये एग्जिट पोल ने प्रत्याशियों की नींद उड़ा दी है, वहीं कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए सर्वे को तरज़ीह हुए अपनी जीत के प्रति आस्वस्थ नजर आ रहें है, इस बीच चुनाव के नतीजों से पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि बीजेपी ने आंतरिक सर्वे करवाया है, पार्टी को 120 से लेकर 124 सीटें मिल रही हैं और कांग्रेस को 95 सीटें मिलेंगी और अन्य को 8 सीटों से संतोष करना होगा.
कुल मिलाकर इन दावों में कितनी सच्चाई है यह तो ११ दिसंबर के दिन बिल्कुल साफ हो जायेगा साथ ही वर्ष 2018 में चुनाव में किसकी बनेगी सरकार इस राज से भी पर्दा पूरी तरह उठ जायेगा.
COMMENTS