भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वावधान में शनिवार को भगवान गौतम बुद्ध की जयंती इंदौर के प्रज्ञा बौद्ध विहार, परदेशीपुरा में मनाई गई.इस दौरान बड़ी संख्या में अनुयाइयों ने शामिल हो कर इस महापर्व पर भगवान गौतम बुद्ध को याद किया.
वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा भी कहते हैं …. यह गौतम बुद्ध की जयंती है और उनका निर्वाण वस भी … इसी दिन भगवान बुद्ध को बुद्धत्व की प्राप्ति हुई थी … आज बौद्ध धर्म को मानने वाले विश्व में 50 करोड़ से अधिक लोग इस दिन को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। हिन्दू धर्मावलंबियों के लिए बुद्ध विष्णु के नौवें अवतार हैं .. अतः हिन्दुओं के लिए भी यह दिन पवित्र माना जाता है ..इसी कड़ी में भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वावधान में इंदौर में भी भगवान गौतम बुद्ध की जयंती धूम धाम से मनाई गई ..इस दौरान बड़ी संख्या में अनुयाइयों ने शामिल हो कर इस महापर्व पर भगवान बुद्ध को याद किया…साथ बैंड बाजो के साथ झांकी भी निकली गई …
पूरी दुनिया में कुछ ऐसे महापुरुष रहे रहे हैं। जिन्होंने अपने जीवन से पूरे मानव समाज को एक नई राह दिखाई है। उन्हीं में से एक महान विभूति रहे हैं गौतम बुद्ध जिन्हें पूरी दुनिया महात्मा बुद्ध के नाम से जानती है …जिन्हें भगवान का दर्जा भी दिया गया है ….वही भारतीय बौद्ध महासभा ने गौतम बुद्ध की जयंती की बधाई और मतदान करने का सन्देश भी दिया ..
अप्प दीपो भव.. यानी अपना प्रकाश खुद बनिए… गौतम बुद्ध ने मानव जाति को ये संदेश दिया.. उन्होंने अपना पूरा जीवन मानव कल्याण और विकास में लगा दिया.. उन्होंने संपूर्ण मानव सभ्यता को एक नई राह दिखाई …उनके विचार, उनका संदेश, उनका जीवन आज भी उतना ही प्रासंगिक है …
COMMENTS