भोपाल.शिवराज सरकार दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए खेल नीतिया तैयार कर रही है.ताकि खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बरकार रहे.इसके तहत अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपए और सिल्वर मेडल जीतने पर 2 करोड़ और ब्रांज मेडल पर 1 करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा.
खेल एवं युवक कल्याण विभाग ने नीति का अवलोकन कर लिया है.इसे लेकर दिव्यांगों के लिए कार्य करने वाले कुछ प्रमुख लोगों के साथ उनके हित के लिए बातचीत पूरी हो चुकी हैं. सामान्य खिलाड़ियों के लिए होने वाले ओलंपिक खेलों में भी सरकार ने इसी तरह के पुरस्कारों की घोषणा की है.
नीति के तहत विक्रम अवॉर्ड राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मप्र का प्रतिनिधित्व करने वाले चार तरह की नि:शक्तता वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार से नवाजा जाएगा.और साथ ही मध्य प्रदेश की तरफ से सरकारी नौकरी भी मिलेगी. नीति में यह प्रावधान भी किया जा रहा हैं कि प्रतिभावान दिव्यांग खिलाड़ियों को राज्य सरकार खेलवृत्ति भी देगी.
COMMENTS