गोपाल भार्गव ने BJP की सरकार बनाने को लेकर किया अपने SUPER PLAN का खुलासा!

गोपाल भार्गव ने BJP की सरकार बनाने को लेकर किया अपने SUPER PLAN का खुलासा!
Spread the love

भोपाल :- कांग्रेस में मचे अंतर कलह एवं 5 और बीजेपी विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के कांग्रेस मंत्रियो के दावों पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने पलटवार किया है, उन्होंने कहा है की यह दो भी नहीं आए हैं वह बता दे जब उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली हो रसीद बता दें.में चुनौती देता हूं कांग्रेस के तमाम नेताओं की .

मौजूदा हालातों में कमलनाथ सरकार की सबसे बड़ी मुसीबत है अपनों की बयानबाजी.जी हां एक ओर कमलनाथ सरकार अपनों की अंतरकलह से जूझ रही है.आये दिन कोई मंत्री , विधायक एवं नेता अपनी ही सरकार के मंत्रियो पर गंभीर आरोप लगा रहे है, लेकिन दूसरी ओर कमलनाथ सरकार के मंत्री पीसी शर्मा एवं इमरती देवी दावा कर रही है थी आगामी विधानसभा सत्र में ४-५ बीजेपी विधायक कांग्रेस ज्वाइन कर लेंगे.वही इन बयानों पर पलटवार करते हुए प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कांग्रेस के तमाम नेताओं को चुनती दी है की विधायक नारायण त्रिपाठी और विधायक शरद कोल ने यदि कांग्रेस की सदस्यता ली हो रसीद बता दें.

वही बीजेपी के मुजूदा हालातों पर सरकार बनाने को लेकर भी अपनी राय रखते हुए कहाकी कोई भी गठबंधन सरकार जो सिद्धांतों के आधार पर नहीं बनती है स्वार्थों के आधार पर बनती है.उसका यही हश्र होता है हम पहले दिन से ही कह रहे हमारे सभी लोग कह रहे यह कमलनाथ जी की जो कांग्रेस सरकार बनी है यह सरकार बहुत ज्यादा दीर्घ जीवित नहीं होगी क्योंकि यह सभी लोग जो स्वार्थों के कारण जुड़े हैं.देखने में सामने आ रहा है किस प्रकार से लड़ाई झगड़े चल रहे हैं इसके अंदर हमें कुछ करने की जरूरत नहीं है यह लोग खुद सरकार गिरा देंगे.

कुल मिलकार नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का दावा है की यह सरकार सिद्धांत हीन गठबंधन की सरकार है यह अपने बोझ से ही गिर जाएगी .बहरहाल कांग्रेस की अंतरकलह पर बीजेपी जमकर निशाना साध रही है.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED