एक वोट दो और केंद्र-राज्य में बीजेपी सरकार लो !

एक वोट दो और केंद्र-राज्य में बीजेपी सरकार लो !
Spread the love

मध्यप्रदेश – गुना में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने गुना में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा..इस दौरान उन्होंने बयान दिया की आप एक वोट दो और केंद्र और राज्य में दो सरकार लो…वही भार्गव ने कमलनाथ के मंत्रियो की तुलना सांप से कर दी…

विधानसभा चुनाव में हार के भाजपा लोकसभा चुनाव में सत्ता अपने हाथ से नहीं जाने देना जाती लिहाजा मध्यप्रदेश में बीजेपी विजय संकल्प यात्रा यात्रा निकाल रही है..

कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ गुना में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने हुंकार भरी और राजा महाराजाओं को लेकर जमकर निशाना साधा….उन्होंने कहा की रोजगार के नाम पर कमलनाथ सरकार सांप पकड़वा रही है…अगर सारे सांप पकड़ लिए गए तो वल्लभ भवन में कौन बैठेगा….

इतना ही नहीं भार्गव ने एक बार फिर मध्यप्रदेश में सरकार गिराने को लेकर बड़ा बयान दिया..भार्गव ने कहा की एक वोट में दो सरकार मिलेगी…केंद्र में मोदी की सरकार बनते ही मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनने में एक महीना भी नहीं लगेगा…

कुल मिलाकर नेता प्रतिपक्ष ने अपने बयानों से स्पष्ट कर दिया की केंद्र में अगर फिर से मोदी सरकार बनी तो फिर मध्यप्रदेश में जोड़ तोड़ से सरकार गिराने और बनाने की कोशिश होगी..

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED