भोपाल | कमलनाथ मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. भोपाल के जंबूरी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ एकजुटता दिखाने का प्रयास कर रही है . दोपहर को भोपाल में कमलनाथ कुर्सी संभालेंगे,यह शायद पहला मौका है जब एक राज्यपाल दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों को शपथ देंगे. दरअसल, मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के पास छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का भी अतिरिक्त दायित्व है. वे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को शपथ दिलवाने के बाद छत्तीसगढ़ पहुंच कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शपथ दिलवाएंगी.
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रमुख भूपेश बघेल ने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद रविवार को राजभवन जाकर सरकार गठन करने का दावा पेश किया. बघेल सोमवार शाम 4.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 58 वर्षीय बघेल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी.उसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 17 दिसंबर की शाम 4:30 बजे भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है .
मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार की दोपहर डेढ़ बजे जंबूरी मैदान में होने जा रहा है. इस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, समाजवादी नेता शरद यादव, राकांपा के शरद पवार, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी सहित कई अन्य दलों के नेताओं के भी आने की संभावना जताई जा रही है.
COMMENTS