भोपाल नगर निगम का ग्रीन गणेश प्लान, ऐसे मनाया जाएगा गणेशोत्सव!

भोपाल नगर निगम का ग्रीन गणेश प्लान, ऐसे मनाया जाएगा गणेशोत्सव!
Spread the love

भोपाल- भोपाल नगर निगम ने गणेश विसर्जन के समय होने वाले प्रदूषण से बचने की तैयारियों में जुट गया है, नगर निगम आयुक्त बी विजय दत्ता ने नगर निगम कार्यालय में ग्रीन गणेश के संबंध में बैठक ली साथ ही ऐलान किया है कि सबसे स्वच्छ गणेश पंडाल को प्रोत्साहित किया जाएगा.

भोपाल नगर-निगम पर्यावरण प्रदूषण से बचने के लिए इको फ्रेंडली ग्रीन गणेश मुहिम प्रारंभ करने जा रहा है. नगर निगम आयुक्त बी विजय दत्ता ने नगर निगम कार्यालय में ग्रीन गणेश के संबंध में बैठक की. उन्होंने मंदिरों और पंडालों में कचरा संग्रहित करने के लिए डस्टबिन और कचरा वाहन की व्यवस्था करने की बात कही है.

नगर-निगम आयुक्त ने सभी से मिट्टी के गणेशजी को रखने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सभी वाहन में कचरा संग्रहित करने के लिए मंदिर समितियों से बात की जा रही है. गणेश उत्सव के दौरान विसर्जन घाट पर गोताखोरों के साथ-साथ साफ-सफाई और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी.

कुल मिलाकर, तालाब के स्थान पर विसर्जन कुंड में मूर्ति विसर्जित करने की अपील भी लोगों से की जाएगी. इसके साथ ही स्वच्छता का ध्यान रखने वाले गणेश पांडाल को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित भी किया जाएगा.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED