बैतूल . सरकारी दफ्तर हो या पब्लिक प्लेस गंदगी को एकदम बर्दाशत नहीं करने वाले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मंगलवार को सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी का औचक निरीक्षण पहुंचे, यहां शौचालयों में गंदगी देख मंत्रीजी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए खुद ही ब्रश उठाया और शौचालय की सफाई में जुट गए. मंत्री को शौचालय की सफाई करते बाकि लोग भी शौचालय की सफाई करने लगे।
निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री ने वर्ष 2019-20 में पावर हाउस से संबंधित सिविल संधारण के रख-रखाव की जानकारी ली। इसी दौरान प्लांट में अंदर प्रवेश ना देने को लेकर सुरक्षा विभाग व भाजपा कार्यकर्ता में बहस भी हो गई। बता दें इससे पहले भी प्रद्युम्न सिंह तोमर नालियों में उतरकर साफ-सफाई करते नजर आ चुके हैं। हालिया में उनका एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमे वो ग्वालियर के मोती महल में एक शौचालय साफ करते नजर आ रहे थे।
COMMENTS