बारिश से प्रदेश तरबतर..नदी-नाले उफान पर

Spread the love

मध्य प्रदेश. प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन असत-व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश के कारण रास्तो पर पानी जमने की वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया है. शिवपुरी में जोरदार बारिश के कारण सड़क पर तालाब बन गया है. वही गुजारी नदी भी उफान पर है. द्वारकापुरी में घरो में पानी भर गया है और दुकाने भी पूरी तरह दुब गयी है.

अशोकनगर में भारी बारिश से छोटी छोटी नदिया ओवरफ्लो हो रही है और ऑफिस और सरकारी कार्यालयों में पानी भरता जा रहा है. गुना में भी पिछले १२ घंटे से लगातार तेज बारिश हो रही है. टीकमगढ़ के ओरछा में बेतवा और जमनी नदी उफान पर हैं. श्योपुर में भारी बारिश के चलते नदी उफान पर है और गुप्तेशवर मंदिर पूरी तरह से दुब गया है.वही पुलिस हालत का जायज़ा लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन की तयारी कर दी है.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED