मध्य प्रदेश. भारत बंद को लेकर पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट है. CM हाउस, बीजेपी कार्यालय,मंत्रालय और गृह मंत्री के बंगले की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. अतिरिक्त पुलिस बल के साथ प्रदेश भर में धारा 144 लागु हैं और पुलिस सबसे शांति की अपील बनाये रखने के लिए कह रही है. पूरे प्रदेश में 6,000 नव आरक्षक तैनात किए गए हैं. कंट्रोल रूम से सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जा रही है.
पूरे प्रदेश में भारत बंद का असर दिख रहा हैं और इसी के चलते गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने प्रदेशवासियों से शांति की अपील की है. उन्होंने कहा है की हर समस्या का हल होता हैं और इसका भी हल शांति से और बातचीत से निकालेंगे. पूरे प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये है. प्रदेश के लगभग हर जिले में धारा 144 लागु कर दी हैं और पुलिस सबसे शांति बनाये रखने की अपील कर रही है. ग्वालियर में शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं. समर्थक भारत बंद को सफल बनाने की पूरी कोशिश कर रहे है.इस बंद का सपाक्स के साथ 35 संगठनों ने समर्थन किया है.सपाक्स कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की बैठक के दौरान प्रह्लाद पटेल को काले झंडे दिखाए. भारत बंद को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी कर दी गयी है. सैकड़ों युवक रैली निकालकर एक्ट का प्रदर्शन कर रहे है.
पेट्रोल पंप सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे. मंडी भी बंद है. ग्वालियर-चंबल संभाग सहित, भोपाल इंदौर, जबलपुर में फिलहाल शांति है.अधिकांश ज़िलों में व्यापारी संगठनों ने बंद का समर्थन किया है.
COMMENTS