छुट्टियां,एग्जिट पोल और सीएम शिवराज !

छुट्टियां,एग्जिट पोल और सीएम शिवराज !
Spread the love

भोपाल | मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम आने में महज दो दिन बचे है,तमान न्यूज़ चैनल्स,और सर्वे एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट जनता के बिच रख दी है, इन सभी रिपोर्ट्स पर नजर डाले तो मिली जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है.

इस सबसे से पलट,विधानसभा चुनावों की थकान मिटाने सीएम सपरिवार तीन दिन की छुट्टियों पर बांधवगढ़ गए हुए थे,इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज अपने परिवार के साथ रिलैक्स मूड में छुट्टियां बिता रहे हैं,वह अपने परिवार के साथ तीन दिवसीय प्रवास पर बांधवगढ़ थे ,इस दौरान शिवराज ने सपरिवार प्रसिद्ध ज्वालामुखी आश्रम पहुंचकर शिवमंदिर में भगवान का आशीर्वाद लिया ,साथ ही अपनी धर्म पत्नी साधना सिंह के साथ तवे पर पराठे सेंकते नजर आए.

वही मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जारी हुए एग्जिट पोल की रिपोर्ट पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया दी है,और पाने चिर परिचित अंदाज में कहा, ‘मुझसे बड़ा सर्वेयर कोई नहीं हो सकता,मैं दिन-रात जनता के बीच घूमता हूं. पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि 11 दिसंबर के दिन भारतीय जनता पार्टी ही सरकार बनाएगी.’

कुल मिलाकर दोनों ही प्रमुख पार्टियां भले ही अपनी-अपनी जीत के दावें कर रही है लेकिन इसके इतर दोनों ही पार्टियां बहुमत के जादुई आंकड़े के बिल्कुल नजदीक है लेकिन किसकी बनेगी सरकार और किसकी होगी हार इस पर से पर्दा तो 11 दिसंबर के दिन ही उठ पायेगा.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED