बड़वानी | हर किसानों का कर्ज माफ होगा… मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा की तरह मध्यप्रदेश विकास मॉडल बनाएँगे…बीजेपी ने विकास कार्यों का पैसा निकाल लिया लेकिन विकास नहीं हुआ..ये बात गृहमंत्री बाला बच्चन ने बड़वानी में कर्जमाफी के प्रमाण पत्र देने के दौरान कही.
लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ सरकार द्वारा तेजी से किसान कर्ज माफी के प्रमाण पत्र बांटे जा रहे है..इसी कड़ी में गृहमंत्री बाला बच्चन बड़वानी पहुंचे जहाँ जुलवानिया में उन्होंने किसानों को ऋण माफी के सर्टिफिकेट बांटे..इस दौरान उन्होंने सम्बोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर जुबानी हमले किये..गृहमंत्री ने कहा जिस छिंदवाड़ा मॉडल बनाया गया है उसी तरह सीएम कमलनाथ मध्यप्रदेश विकास मॉडल बनाएँगे….वही उन्होंने पूर्व बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं ने सड़क तालाब और डेम नहीं बनवाए लेकिन उनके पैसे निकाल लिए है..जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा हम भ्रष्टाचार का शिकार नहीं होने देंगे
वही गृहमंत्री बाला बच्चन ने लोगों के खातों में 15 लाख रुपए न आने पर मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 15 लाख तो नहीं आए वो चुनाव फिर से आ गए…क्योकि भाजपा ने चुनावी जुमला दिया था….मीडिया से चर्चा के दौरान बाला बच्चन ने बताया कि तीन सोसायटी के करीब 14 सो किसानों के करीब 5 करोड़ रुपए का कर्फ माफ किया गया है….और पूरे प्रदेश में 25 लाख किसानों का कर्ज माफ हुआ है..
कुल मिलाकर लोकसभा चुनाव की आचार संहिता कुछ ही दिन में लागु हो जाएगी ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार तेजी से मिशन कर्जमाफी में जुटी है..
COMMENTS