गृहमंत्री बाला बच्चन बनेंगे नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष? सीएम कमलनाथ के इशारे की देर !

गृहमंत्री बाला बच्चन बनेंगे नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष? सीएम कमलनाथ के इशारे की देर !
Spread the love

क्या गृहमंत्री बाला बच्चन बनेंगे कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष, जी हां इस बात की सुगबुगाहट तेज हो गई है, दरअसल इंदौर जिला योजना समिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे गृह मंत्री बाला बच्चन ने प्रदेश अध्यक्ष के सवाल पर इस बात की ओर इशारा किया.

सीएम कमलनाथ की अलग- अलग मोर्चो पर व्यस्तता, और लोकसभा चुनाव में मिली कांग्रेस को करारी हार के बाद प्रदेश कांग्रेस के नए मुखियाँ को लेकर कवायतें तेज हो गई है,एक सिंधिया खेमे के मंत्री और विधायक सिंधिया के नाम की पैरवी कर रहे है, तो दूसरी ओर कमलनाथ खेमा प्रदेश संगठन की कमान, कमलनाथ के करीबी ओर सूबे के गृह मंत्री बाला बच्चन को सौंपने के पक्ष में है, कांग्रेस सूत्रों के अनुसार पार्टी लोकसभा चुनाव में हार के बाद आदिवासी मतदाताओं को अपने साथ जोड़े रखने के लिए किसी सर्वमान्य आदिवासी नेता की तलाश कर रही है वही कांग्रेस के भीतर से आदिवासियों को महत्व देने की मांग उठी है लिहाजा गृह मंत्री बाला बच्चन दोनों की पैमानों पर खरे उतरते है..

वही प्रदेश अध्यक्ष के सवाल पर गृह मंत्री बाला बच्चन ने साफ कर दिया है यदि सीएम कमलनाथ ओर कांग्रेस आलाकमान उन्हें जिम्मेदारी सौंपती है तो वह तैयार है ..आइये आप ही सुन लीजिये क्या कुछ कहा मंत्री बाला बच्चन ने…

दरअसल, राज्य में आदिवासी वर्ग की लगभग 22 फीसदी आबादी है… विधानसभा के 47 क्षेत्र इस वर्ग के लिए आरक्षित हैं..बीते चुनाव में कांग्रेस ने इन 47 में से 30 इलाकों में जीत दर्ज की थी…वही आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित क्षेत्रों में 60 फीसदी से ज्यादा स्थानों पर कांग्रेस को सफलता मिली थी शायद यही कारण है कांग्रेस आदिवासी वोट बैंक को अपने खेमे में बनाये रखने के लिए किसी आदिवसी लीडर को सूबे की कमान सौप सकती है यदि ऐसे होता है तो पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया, मंत्री बाला बच्चन का नाम सबसे ऊपर आता है…

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED