भोपाल। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले के बाद मध्यप्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने मंडला जिले में नक्सलियों के मूवमेंट के इनपुट के बाद वहां फोर्स भेजने की पुष्टि की है.
गौरतलब है कि सुकमा में हुई घटना में CRPF के 9 जवान शहीद हुए जिनमें मध्यप्रदेश के 2 जवान हैं. इंटेलीजेंस एजेंसियां भी लगातार नक्सली मूवमेंट के लेकर सरकारों को आगाह कर रही हैं. मंगलवार को सुकमा में हुए हमले के बाद ये इनपुट मिला कि नक्सलियों का मूवमेंट छत्तीसगढ़ से सटे मंंडला जिले में है. इसके बाद प्रदेश सरकार तुरंत सक्रिय हुई और मंडला में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है. इसकी पुष्टि खुद प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने की.
बता दे कि सुकमा जिले में नक्सलियों ने सीआरपीएफ का एंटी लैंड माइंस व्हीकल उड़ा दिया. इस हमले में सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद हो गए. इस हमले को देखते हुए एमपी में सुरक्षाबलों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
COMMENTS