भोपाल . उपचुनाव में बड़ी जीत से उत्साहित बीजेपी कांग्रेस पर हमला करने से नहीं चुक रही है। उपचुनाव में कांग्रेस के खेवनहार पीसीसी चीफ कमलनाथ अब भी भाजपा नेताओं के टारगेट पर हैं। यही वजह है कि मंगलवार को मीडिया से अपनी नियमित चर्चा के दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपनी ही अंदाज में कमलनाथ पर निशाना साधा है। गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि फिलहाल कमलनाथ मासिक हो गए हैं। इसके बाद त्रैमासिक, छह मासिक और फिर वार्षिक हो जाएंगे।
गृहमंत्री ने दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है। नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसान आंदोलन कांग्रेस स्पॉन्सर्ड है और मोदी सरकार का निर्णय किसानों के हित में क्रांतिकारी है’। वहीं प्रदेश के दो बड़े शहर राजधानी भोपाल और इंदौर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिन इलाकों में ज्यादा केस सामने आ रहे हैं, उन इलाकों में छोटे-छोटे कंटेनमेंट एरिया बनाए जाएंगे और इन कंटेनमेंट एरिया में किसी का भी आना जाना प्रतिबंधित किया जाएगा। बता दें कि दिवाली बाद इंदौर भोपाल में खतरनाक ढंग से कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। जिसके कारण इन शहरों के कई इलाकों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
COMMENTS