होमगार्ड से स्थापना दिवस पर गृहमंत्री ने ली सलामी, कही ये बड़ी बात !

होमगार्ड से स्थापना दिवस पर गृहमंत्री ने ली सलामी, कही ये बड़ी बात !
Spread the love

भोपाल .  होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा एवं आपदा आपातकालीन मोचन बल के 74 वें स्थापना दिवस के मौके पर राजधानी भोपाल में एक कार्य़क्रम आयोजित किया गया, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा शामिल हुए। इस दौरान गृहमंत्री ने 80% से अधिक  अंक लाने वाले होमगार्ड जवानों के प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर कार्य़क्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि प्रतिभा कभी भी परिस्थितियों की मोहताज नहीं होती हैं। चाहे आर्थिक संकट हो , चाहे कच्चे मकान या खपरैल के घर हो , उन्हें प्रतिबंधित नहीं किया जा सकता है। वे तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद निखर कर सामने आती है।

इस मौके पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि होम गार्ड्स के जवानों की सेवा शर्तों से जुड़े मुद्दे पर विचार करने के लिए आज अधिकारियों से साथ बैठक करेंगे। साथ ही उन्होंने कमलनाथ सरकार के दौरान शिवराज सिंह चौहान और गोपाल भार्गव के होमगार्ड जवानों के समर्थन में दिए गए बयानों औऱ ट्वीट पर कहा कि हम उनपर भी विचार कर रहे हैं। बता दें कि होम गार्ड्स की लंबे समय से नियमित करने की मांग रही है। साथ ही, पुलिस के समान वेतनमान और सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। पिछले साल इसे लेकर होम गार्ड्स ने आंदोलन भी किया था। गृहमंत्री के बयान के बाद अब ये देखना दिलचस्प होगा कि शिवराज सरकार इस पर क्या निर्णय लेती है।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED