मध्य प्रदेश. भाजपा की ‘कमल शक्ति” के ट्रेनिंग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं महिलाओं का सम्मान करता हूं, इसलिए मुझसे गलती जरूर हो सकती है, लेकिन बेईमानी नहीं कर सकता.व्यापम घोटाले की सफाई देते हुए उन्होंने एक भी फिर अपने आप को साफ़ किया.पिछले दिनों व्यापमं घोटाले के आरोपी डॉ. जगदीश सागर की डायरी में लोक सेवा आयोग की परीक्षा में गड़बड़ियों के साफ़ सबूत मिले हैं. इसके बाद कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर फिर से तंज कसना शुरू कर दिया है.
उन्होंने साथ में यह भी कहा कि 12 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने पर फांसी की सजा का प्रावधान किया है, लेकिन बेटों को संस्कार देने होंगे कि वे बहनों की इज्जत करें. इसके लिए भी भाजपा एक विशेष अभियान चलाएगी. इसके साथ ही महिलाओं के हाथ में सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा पैसा जाए, इस पर भी हम काम कर रहे हैं.
COMMENTS