भोपाल- मैं भाजपा का बेटा हूँ.. जितना सम्मान मेरा भाजपा ने किया उतना किसी ने नहीं किया…कांग्रेस में कई विधायक उपेक्षित महसूस कर रहे है..ये बात बीजेपी विधायक संजय पाठक ने मीडिया से कही.
मध्यप्रदेश में भाजपा को गच्चा देकर उसके दो विधायक कमलनाथ सरकार के साथ खड़े हो गए. जिसके बाद सियासत में ये खबर तेज हो गई थी कि कांग्रेस से बीजेपी में आए विधायक संजय पाठक भी कांग्रेस का हाथ थाम सकते है. लेकिन विधायक संजय पाठक ने खुद इन खबरों को एक सिरे से ख़ारिज किया है. वहीं उन्होंने कांग्रेस द्वारा प्रलोभन देने की ख़बरों पर कहा कि मध्यप्रदेश में ऐसा कोई नहीं है जो उन्हें प्रलोभन दे सके.
वहीं उन्होंने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें भाजपा में जितना सम्मान मिला है उतना कहीं नहीं मिला है, बल्कि कांग्रेस में कई विधायक खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे है.
कुल मिलाकर संजय पाठक खुद के कांग्रेस में शामिल होने की सभी खबरों को सिरे से ख़ारिज कर दिया.
COMMENTS