मुझे टिकटों की नहीं जनता की चिंता है -ज्योतिरादित्य सिंधिया

Spread the love

ग्वालियर | जैसे -जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है ,सियासी पारा चरम पर है,टिकिटों की टिकटिक के बीच कांग्रेस प्रदेश चुनाव प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान के बाद सियासी गलियारों  में चर्चाओं का बाजार गरमा गया है

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मिया तेज है, स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक में सिर्फ 110 नामो पर ,क प्रत्यासी के नाम पर मुहर लग पायी है, ऐसे में खबर यह भी है की सिंधिया के पारम्परिक गढ़ मालवा-निमाड़ में कुछ टिकटों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया में सहमति नहीं बन पा रही है इसी को लेकर माथापच्ची अभी भी जारी है, कहा जा रहा है मालवा की कुछ सीटों पर कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ,अजय सिंह की का साथ और सहमति कमलनाथ को मिल रहा है लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया अभी भी अड़े है ऐसे में उनके इस बयान के सियासी मायने में निकल रहे है

सिंधिया ने मीडिया से बात करते हु,राहुल गाँधी के आगामी ग्वालियर दौरे को लेकर जन सैलाब उमड़ने का दावा किया है–साथ ही जाते -जाते उन्होंने टिकटों को लेकर दि, जवाब ने कई सवाल खड़े कर दि, है सिंधिया ने कहा,”मुझे टिकटों की चिंता नहीं मुझे जनता की चिंता है.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED