आगर MLA विपिन वानखेड़े पर FIR के बाद भड़के कांग्रेसी, टीआई के खिलाफ खोला मोर्चा!

आगर MLA विपिन वानखेड़े पर FIR के बाद भड़के कांग्रेसी, टीआई के खिलाफ खोला मोर्चा!
Spread the love

आगर . मध्य प्रदेश के आगर विधानसभा से कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक विपिन वानखेड़े द्वारा थाने में हंगामा करने पर बडौद टीआई जतन सिंह मंडलोई ने विधायक वानखेड़े सहित 9 नामजद व करीब 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।  विधायक पर हुई इस कार्रवाई से कांग्रेसी भड़क गए और बुधवार को पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और एसपी को ज्ञापन सौंपा। विधायक विपिन वानखेड़े ने टीआई जतन सिंह मंडलोई के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इसके अलावा 30 तारीख तक टीआई के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। दरअसल मंगलवार को विधायक ने बडौद थाने पर समर्थकों के साथ जाकर हंगामा किया था, जिसके बाद उन पर शायकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ है।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED