भोपाल . शिवराज सरकार में मंत्री रहीं और ज्योतिरादित्य सिंधिया की करीबी नेता इमरती देवी ने आखिरकार मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा। इस मौके पर इमरती देवी ने कहा कि उन्होने अपने पद से इस्तीफा दिया है अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब चाहे तब इस्तीफा मंजूर करें। उन्हे पार्टी संगठन पर पूरा भरोसा है। बता दें कि इमरती देवी शिवराज सरकार में महिला बाल विकास मंत्री थीं. हाल ही में 28 सीटों के लिए हुए विधानसभा उपचुनाव में डबरा विधानसभा क्षेत्र से अपने ही रिश्तेसदार सुरेश राजे से 7000 से अधिक वोटों से हार गईं थीं। इमरती देवी के अलावा शिवराज सरकार के दो और मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना और कृषि राज्यमंत्री गिर्राज दंडोतिया भी चुनाव हार चुके हैं।
5000on
Not found any post
COMMENTS