चुनाव के मद्देनजर एक्शन में पुलिस ,चलाएगी ऑपरेशन 4 टू 7

Spread the love

भोपाल|चुनाव को शांतिपूर्ण करवाना चुनाव आयोग के बड़ी चुनौती के साथ साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी होता है चुनाव आयोग के निर्देश के बाद पुलिस एक्शन में नजर आ रही है. पुलिस ऑपरेशन 4 टू 7 के तहत चुनाव में हंगामा करने वाले चिन्हित गुंडे-बदमाशों की धरपकड़ कर रही है.

इस बार चुनाव आयोग के निर्देश के बाद पुलिस की खास नजर प्रदेश के चंबल, ग्वालियर और विंध्य अंचल पर है. पुलिस को 6 महीने से लंबित 5630 गैर जमानती वारंटियों को पकड़ने में सफलता मिली है

निश्चित तोर पर 2013 का विधानसभा चुनाव कई छोटी-बड़ी घटनाओं के बीच संपन्न हुआ था. पुराने अनुभव के चलते ही पुलिस ने नई रणनीति के तहत चुनाव में हंगामा करने वाले, मतदाताओं को डराने वाले, इलाके में दहशत पैदा करने वाले संभावित गुंडे-बदमाशों के खिलाफ ‘ऑपरेशन 4 टू 7’ शुरू किया है. भोपाल पुलिस ने ऑपरेशन के तहत 30 से ज्यादा बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की है

जानिए क्या है ऑपरेशन 4 टू ७

>ऑपरेशन तड़के 4 बजे से शुरू होकर सुबह 7 बजे तक चलता है.
>चुनाव में हंगामा, मतदाताओं को डराने और दहशत फैलाने वाले लोगों को मैपिंग की गई.
>थाने के चिन्हित इलाके में पुलिस छापेमार कार्रवाई अपराधियों की धरपकड़ करती है.
>छापेमार कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ संभाग का सीएसपी भी मौजूद रहता है

बहरहाल पिछले अनुभव के चलते चुनाव आयोग के साथ प्रशासन भी अपनी कार्रवाई को लेकर सतर्क है.

 

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED