इनकम टैक्स विभाग ने किया अनूठा आयोजन, 90 वर्ष से अधिक के करदाताओं का सम्मान

Spread the love

इंदौर : इस साल आयकर विभाग अनोखे तरह से आयकर दिवस मना रहा है… इसी कड़ी में इंदौर के सीए ऑडिटोरियम में आयकर विभाग ने अनूठा आयोजन किया जिसमे 90 साल से अधिक उम्र के कर दताओं का सम्मान किया गया..साथ ही विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया…

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मप्र के पूर्व लोकायुक्त जस्टिस पीपी नावलेकर मौजूद रहे..इस दौरान नावलेकर बोले कि आम जनता जितना आयकर में योगदान देगी उतना देश विकसित होगा..

वही मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर पिके दास ने कहा कि आयकर विभाग लगातार जनता को जागरूक करने के लिए अभियान चला रहा है. साथ ही आयकर दाताओं के लिए कई तरह के प्रावधान भी लेकर आया है, ऐसे में नागरिकों को भी जागरूकता का परिचय देना होगा और जटिलताओं से परे आयकर में योगदान देकर अपनी आवश्यक सहभागिता निभाना होगी. इस मौके पर उन्होंने कई तरह के उदाहरण देकर वरिष्ठ आयकर दाताओं को आज समाज के लिए एक आदर्श निरूपित किया..

आयकर विभाग को 158 वर्ष पूर्ण होने पर…विभाग ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए अभियान की शुरुआत भी की..इस मौके पर कार्यक्रम में सतत रूप से आयकर जमा करने में योगदान देने वाले आयकर दाताओं का सम्मान भी हुआ..इनमे गणपत लाल वर्मा, कमलाबाई बहरानी, फकरुद्दीन, प्रेमलता बोहरा, पुष्प कासलीवाल, सुमंगला जैन, सुन्दरबाई वर्मा, हाजी नूर मोहम्मद सहित कई आयकरदाता शामिल थे…

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED