भोपाल– प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है, पेशे से रोड कांट्रेक्टर निलय जैन के अरेरा कॉलोनी स्थित ठिकानों पर कार्यवाही की गई है.प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी भी अरेरा कॉलोनी स्थित जैन के ठिकानों पर अभी कार्यवाही चल रही है,
जिसमें 1 करोड़ 70 लाख जहां कैश बरामद किया गया है,वहीं 70 लाख से ज्यादा की ज्वेलरी की बरामदगी की गई है.
आयकर विभाग ने एक साथ कांट्रेक्टर निलय जैन के तीन ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही की है,जो सुबह 6 बजे से शुरू हुई,
जिसके 1 घंटे के भीतर ही घर की अलह अलग जगहों पर छुपा कर रखे गए 1 करोड़ रुपए बरामद कर लिए गए,जिसे गिनने के लिए आयकर विभाग को नोट मशीनो की मदद लेनी पड़ी.
COMMENTS