मध्य प्रदेश.प्रदेश के रीवा जिला में आदिम जाति कल्याण विभाग मंडला में पदस्थ डिप्टी कमिश्नर संतोष शुक्ला के घर और ऑफिस पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ा छापा मारा है. इनका रीवा में शांति कॉलोनी में घर,फार्म हाउस,और मंडला में एक घर होने की जानकारी डिपार्टमेंट को मिली. इसके साथ ही उनके ऑफिस में भी छापा मारा हैं.
संतोष शुक्ला के खिलाफ सरकार को भ्रष्टाचार के कई आरोप हैं और कई मामले भी चल रहे हैं. यहां तक कि उन्हें कई बार नौकरी से हटाने की भी कोशिश की गयी.अभी वह अंडरग्राउंड हो चुके हैं और जलबपुर और रीवा की टीम उनकी शोध में लगी हुई हैं.
COMMENTS