कार्तिक का कमाल, रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश से ऐसे छीना मैच

कार्तिक का कमाल, रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश से ऐसे छीना मैच
Spread the love

एमपी न्यूज़ डेस्क- निदहास ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने जादुई पारी खेली. 19वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए कार्तिक ने मात्र 8 गेंदे खेली 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 29 रन ठोंक बांग्लादेश से जीत छीन ली.

कार्तिक जब बैटिंग करने आए तो टीम इंडिया को 12 गेंदों में 34 रन चाहिए थे और शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हए रूबेल हुसैन के एक ओवर में 21 रन ठोंक दिए. इसमें कार्तिक ने दो चौके और दो छक्के जड़े और मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया.

कार्तिक की खेली गईं 8 गेंदें

19वां ओवर – पहली गेंद – छक्का

दूसरी गेंद – चौका

तीसरी गेंद – छक्का

चौथी गेंद – खाली (कोई रन नहीं)

पांचवीं गेंद – दो रन

छठवीं गेंद – चौका

20वां ओवर –

पहली गेंद – विजय शंकर – वाइड – 1 रन

दूसरी गेंद – विजय शंकर – कोई रन नहीं

तीसरी गेंद – विजय शंकर – 1 रन

तीसरी गेंद – कार्तिक – 1 रन

चौथी गेंद – विजय शंकर – चौका

पांचवीं गेंद – विजयशंकर – आउट

छठवीं गेंद – कार्तिक – छक्का

इस तरह मात्र आठ गेंदों में कार्तिक ने बांग्लादेश के जबड़े से जीत छीन ली.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED