इंदौर को 5 स्टार रेटिंग, स्वच्छता के मामले में मारी बाजी !

इंदौर को 5 स्टार रेटिंग, स्वच्छता के मामले में मारी बाजी !
Spread the love

इंदौर | आने वाली 6 मार्च को इंदौर की स्वच्छता का डंका फिर एक बार देश मे बजने वाला है, स्वच्छता सर्वे में रेटिंग के मामले में इंदौर ने फिर बाजी मार ली है जिसकी औपचारिक घोषणा नई दिल्ली में की जाएगी.

इंदौर आने वाले समय मे स्वच्छता के मामले में देश का आइडियल शहर माना जायेगा क्योंकि हाल ही में हुए स्वच्छता सर्वे में फिर इंदौर शहर ने बाजी मार ली है और कचरा प्रबंधन से लेकर साफ-सफाई के मामले में अन्य शहरों को पीछे छोड़ दिया है । केंद्र सरकार के सूत्रों की मानें तो आने वाले समय मे 3 बड़े पुरुस्कार इंदौर के नाम होंगे । कहा जा रहा है कि आगामी 6 मार्च को दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इंदौर सहित अन्य बड़े शहरों को पुरस्कृत करेंगे और स्वच्छता के मामले में अव्वल शहरों को रैंकिंग भी प्रदान करेंगे। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश से भोपाल और उज्जैन को भी बुलावा भेजा गया है, इसके साथ ही स्वच्छता सर्वे की रैंकिंग में इंदौर को एक साथ तीन अवॉर्ड मिलने की संभावना जताई जा रही है ।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED