इंदौर| इंदौर में आंसू अटैक का आरोपी गिफ्तार,3 अक्टूबर को भगीरथ पूरा के नाले में केमिकल खाली करने वाले आरोपी टेंकर ड्राइवर को पुलिस ने किया कर लिया है.
आंसू अटैक के आरोपी का नाम प्रकाश है,जिसे क्षिप्रा थाना इलाके में केमिकल से भरे टैंकर को खाली करते हुए गिरफ्तार किया गया है। इसके लिए ड्रायवर को पांच हजार रुपए दिए गए थे, ये कैमिकल बैहद ही खतरनाक है, जिसका पीएच स्तर 2.8 है। हालाकि,अब तक प्रदुषण बोर्ड इस बात की जानकारी नहीं दे पाया है कि ये कौन सा केमिकल है, लेकिन इस कैमिकल को एसिटिक बताया गया है,जो कि लोगों के लिए बेहद हानिकारक है।इस मामले में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया की रसायन बेहद खरनाक है और इस गोडाउन और फैक्ट्री का मालिक मनोहर पोरवाल और टैंकर मालिक योगेन्द्र चंद्रवाल है दोनों के ही खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है
बहरहाल इस पूरे मामले को नागदा में स्थित कैमिकल फैक्ट्रियों की अनिमितता से भी जोड़कर देखा जा रहा है।दरअसल,नागदा में कई कैमिकल फैक्ट्रिया है जिनमें खतरनाक वेस्ट कैमिकल निकलता है।जिसे पहले तो चंबल नदी में बहा दिया जाता था। लेकिन नागदा में प्रदुषण बोर्ड की सख्ती के बाद चंबल नदीं में कैमिकल को बहाने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है। लिहाजा,अब फैक्ट्री संचालक कैमिकल इसी तरह से दूसरी नदी और नाले में रुपए देकर खाली करवाते है। जिसे लेकर पुलिस अब जांच का दायरा भी बड़ा रही है।
COMMENTS