इंदौर को देश में पहला 7 स्टार शहर बनाने की तैयारी शुरू !

Spread the love

इंदौर | देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब सर्वे में तीसरी बार नंबर वन बनने की तैयारियों के साथ देश के पहले सेवन स्टार शहर के लिए दावा कर दिया है बतादें की ओडीएफ डबल प्लस का दर्जा मिलने के साथ ही सौंदर्यीकरण का काम भी युद्ध स्टार पर चालू हो गया है
मध्यप्रदेश का गौरव और स्वच्छता में देश का मान बढ़ाने वाला इंदौर शहर स्वच्छता की दिशा में नित नए आयाम स्थपित कर रहा है,देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब सर्वे में तीसरी बार नंबर वन बनने की तैयारियों में जुट गया है,तो वही इंदौर नगर निगम ने देश के पहले सेवन स्टार शहर के लिए दावा कर दिया है,ओडीएफ डबल प्लस का दर्जा मिलने के साथ ही नगर निगम ने स्वच्छता के लिए सौंदर्यीकरण और पंद्रह हजार घरों में कचरा निपटान की व्यवस्था कर दी है,साथ ही शहर के नौ बाजारों को डिस्पोजल फ्री बनाने की तैयारी है इसमें से छप्पन दुकान और सराफा चौपाटी दो बाजार डिस्पोजल फ्री घोषित हो चुके हैं,बाकि बचे काम भी तेजी से पूरे किए जा रहे हैं

 

दरअसल,केंद्र सरकार के नियमों के हिसाब से स्वच्छता के मामले में सेवन स्टार शहर ही टॉप शहरों की दौड़ में शामिल होंगे सरकार ने रेटिंग सिस्टम के लिए बनाए नियम शिथिल कर सीधे सेवन स्टार शहर के लिए भी आवेदन की छूट दे दी है इसके बाद नगर निगम ने फाइव स्टार के बजाय सेवन स्टार के लिए दावा पेश कर दिया है इसके लिए दो चुनौतियां है जिसमें शहर में स्वच्छता के लिए सौंदर्यीकरण और कम से कम 25 हजार घरों में कचरे के निपटान की व्यवस्था हैं निगम ने 15 हजार से ज्यादा घरों में कचरा निपटान की व्यवस्था कर दी है,
इस दौरान नगर निगम कमिश्नर आशीष सिंह ने बताया की स्वच्छता सर्वे से जुड़ी अर्हताएं पूरी करने का काम तेजी से चल रहा है… साथ ही विश्वाश दिलाया की इंदौर शहर जनता के सहयोग से देश का पहला सेवन स्टार शहर जरूर बनेगा.

ये रहेंगे इंदौर के 7 स्टार शहर बनने के फायदे.

– केंद्र की योजनाओं में फंडिंग नहीं रुकेगी
– बड़े प्रोजेक्ट की मंजूरी में परेशानी नहीं आएगी
– बाहर से आने वाले निवेशक आकर्षित होंगे
– नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर शहर की इमेज बढ़ेगी

बहरहाल स्वच्छता को लेकर शहरी विकास मंत्रालय ने होटलों की तर्ज पर ये स्टार रेटिंग स्कीम लागू की है जो स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 से अलग हटकर है इसमें वन से लेकर सेवन स्टार तक रेंटिंग है इसमें जो शहर मापदंडों पर खरा उतरेंगे उन्हें सेवन स्टार रेंटिंग मिलेगी और जिसका फायदा शहर के विकास मे होगा साथ ही कई सीधे फायदे भी मिलेंगे.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED