इंदौर कलेक्टर निशांत वरवड़े ने दिए जांच के आदेश !

Spread the love

इंदौर | इंदौर में सोमवार देर रात आई बस स्टॉप पर खड़ी बस में अचानक आग लग गई इस घटना में करीब 60 लाख की आईबस जलकर खाक हो गई गनीमत रही की इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई

बीआरटीएस कॉरिडोर के आखिरी बस स्टॉप निरंजनपुर चौराहे पर रात तक़रीबन 11:00 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब सिटी बस स्टॉप पर खड़ी आई-बस में अचानक आग लग गई। किस्मत से जिस वक्त आग लगी उस वक्त बस में कोई सवारी मौजूद नहीं थी,आग लगने पर स्टाफ बस से उतर गया। आग इतनी तेज थी कि बस स्टॉप का एक हिस्सा भी इसकी चपेट में आ गया। कुछ ही देर में बस पूरी जल गई।

सूचना मिलने पर AICTSL के सीईओ संदीप सोनी मौके पर पहुंचे। वही मामले में इंदौर कलेक्टर निशांत वरवड़े ने मजिस्ट्रियल जाँच के निर्देश दिए है

बता दे की एक आईबस की कीमत करीब 60 लाख रुपए है ऐसे में इस घटना के बाद आई-बसों के मेंटेनेंस को लेकर फिर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED