इंदौर : इंदौर में कलेक्टर निशांत वरवड़े का किसान स्टाइल उस वक्त देखने को मिला, जब वो मंडी में नाराज़ किसानों को मनाने पहुंचे । लक्ष्मी बाई मंडी परिसर में एंट्री लेते ही कलेक्टर वरवड़े ने अपना आईएएस स्टाइल छोड़कर किसानों की चौपाल सजा ली और उनके बीच जमीन पर बैठकर सबसे पहले किसानों की समस्याएं सुनीं ।
लिंक पर क्लीक कर आप भी देखिये कलेक्टर का किसान स्टाइल –
https://www.youtube.com/watch?v=WhsqVzmVa9g
इसके बाद कलेक्टर निशांत वरवड़े ने किसानों को एक एक कर पाठ पढ़ाना शुरू किए और किसानों के बीच किसान बनकर ही गेंहू के समर्थन मूल्य के मामले में उन्हें समझाइश भी दी । कलेक्टर बोले देश मे एमपी सरकार पहली ऐसी सरकार है जो किसानों को भावन्तर योजना का लाभ दे रही है।
इसके बाद कलेक्टर निशांत वरवड़े ने नाराज़ किसानों को आंदोलन के बजाय समाधान का रास्ता अपनाने की सीख भी दी, जबकि गेंहू के मूल्य नहीं मिलने पर गेंहू की क्वालिटी का हवाला भी दिया । कलेक्टर के किसानों के बीच किसान बनकर समजाइश देने के स्टाइल को देखकर मौके पर नाराज़ किसानों का गुस्सा भी शांत हो गया और अपने बीच अफसर को किसान बनकर पाठ पढ़ाते देख अच्छे-अच्छे भी पिघल गए।
COMMENTS