इंदौर : जिले की जनसुनवाई में मंगलवार को जब एक मानसिक विक्षिप्त एक महिला ने कलेक्टर निशांत वरवड़े से मदद की गुहार लगाई तो कलेक्टर ने हाथों-हाथ उसकी मदद के लिए निर्देश जारी कर दिए ।
मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला को जब उसके पड़ोसी कलेक्टर निशांत वरवड़े के समक्ष जिले की जनसुनवाई में लेकर आये तो कलेक्टर ने मदद के हाथ बढ़ाये । जनसुनवाई खत्म होने के बाद कलेक्टर निशांत वरवड़े ने अपने कक्ष से निकलकर उस मानसिक विक्षिप्त महिला का बीपीएल कार्ड बनाने और समाजसेवी संस्था के माध्यम से सहायता देने के निर्देश दे दिए ।
उधर, मानसिक विक्षिप्त महिला के साथ आई एक महिला ने बताया कि इसके परिजन भी इस मानसिक विक्षिप्त महिला की मदद नहीं कर रहे हैं इसलिए प्रशासनिक मदद की दरकार है ।
जबकि कलेक्टर वरवड़े ने इस मामले में सवेदनशीलता बरतते हुए हाथों हाथ मदद कराने की बात कही। बहरहाल, अब देखने वाली बात ये होगी किस तरह से इस अक्षम महिला को प्रशासनिक सहायता मिल पाती है।
COMMENTS