इंदौरवासियो को इंदौरी मैसेज

Spread the love

इंदौर. इंदौर एक ऐसा शहर है जहां पर सभी लोग एक दूसरे के साथ मिलकर हर जश्न को धूमधाम से मनाते है. ऐसे में इंदौर कलेक्टर ने इंदौरवासियों से अपील की है कि अभी जो देश में मौजूदा माहोल हैं और लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, देश की शांति भंग कर रहे है,यह एकता का परिचय नहीं है. पूरे देश में SC/ST विरोध में प्रदर्शन हो रहे है, ऐसे में इंदौर कलेक्टर निशांत वडवड़े ने शहरवासियों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील  की है.

उन्होंने कहा है की इंदौर की जनता एकता का परिचय दे और किसी भी तरह से सोशल मीडिया पर फैल रहे अवसाद का हिस्सा नहीं बने. कलेक्टर ने यह भी कहा कि वैसे तो शहर में भी धारा 144 लगी है लेकिन मेरा मानना है कि इंदौर की जनता बहुत समझदार है और उसके लिए इस तरह की धारा की जरूरत नही.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED