इंदौर : स्मार्ट पुलिसिंग प्लान के लिए पहचाने जाने वाले एमपी पुलिस महकमे के आईपीएस अफसर डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने अपने मेनेजमेंट से हर मोर्चे पर सफलता के कई प्रतिमान गढ़े है…..फिर चाहे एमपी के क्राइम कैपिटल कहे जाने वाले इंदौर शहर में अपराधों और अपराधियों पर लगाम कसने कसने का एक्शन प्लान हो या फिर शहर से गुंडों के सफाये के लिए घर तोड़ो अभियान…पुलिस महकमे के आला अफसरों से बेहतर तालमेल बैठाकर डीआईजी मिश्र ने शहर में शांति का माहौल बनाए रखने के साथ न सिर्फ क्राइम कंट्रोल किया बल्कि गुंडों का खौफ भी कम किया….
वही सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहकर जनता के साथ सीधा संवाद और जनता की समस्याओं का निराकरण करने के लिए भी डीआईजी ने हाईटेक पुलिसिंग का बखूबी इस्तेमाल किया…..शहर में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का आगमन हो या फिर हिलेरी क्लिंटन से लेकर दुनिया का कोई भी सुपर वीआईपी हो….हर मौके पर इंदौर डीआईजी ने सुरक्षा के इंतजामात करके बेहतर सुरक्षा व्यवस्था का निर्वाहन किया…..
मध्यप्रदेश के लिए गौरव की बात है कि प्रदेश के आईपीएस अफसर इंदौर एसएसपी डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र को पीसमेकर 2018 वीरता पुरस्कार के लिए सम्मानित किया जा रहा है….21 जुलाई को पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल बीके सिंह डीआईजी मिश्र को यह पुरस्कार देंगे……कुल मिलाकर अपनी ईमानदारी, बहादुरी, शानदार पुलिसिंग, तुरत कानूनी प्रक्रिया, शानदार लीडरशिप और सोशल पुलिसिंग के साथ साथ इंदौर डीआईजी ने एक निर्विवाद छवि कायम की….जिसकी बदौलत वे अन्य अफसरों के लिए प्रेरणादायी है…
COMMENTS