इंदौर. इंदौर के होलकर स्टेडियम में अगले माह होने वाले आईपीएल मैचों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। स्टेडियम पर संपत्तिकर की करीब 29 लाख से भी अधिक रुपए की राशि बकाया है, जिसकी वसूली के लिए नगर निगम इसे सील करने की तैयारी में है।
गत वर्ष भी यहां हुए मैच के पूर्व निगम अफसरों ने स्टेडियम को सील कर दिया था, जिसके बाद मप्र क्रिकेट एसोसिएशन ने कुछ बकाया राशि चुकाई थी। इसके बाद 31 दिसंबर को भी सात लाख निगम को दिए गए। गत वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन यानी 31 मार्च को एमपीसीए ने पिछले बकाया 29.10 लाख जमा किए थे, पर उसके बाद भी स्टेडियम पर 56 हजार की राशि बकाया थी, जिसके चलते स्टेडियम पुराने बकायादारों की सूची में शामिल हो गया।
अब इस साल का टैक्स जुडक़र राशि करीब 30 लाख हो गई है। निगम ने एमपीसीए को नोटिस जारी कर साफ कर दिया है कि यदि राशि जमा नहीं की, तो कार्रवाई की जाएगी। नोटिस में दी गई समयावधि भी खत्म हो चुकी है।
COMMENTS