लोड टेस्टिंग के लिए तैयार इंदौर का जवाहर मार्ग ब्रिज। MP News

लोड टेस्टिंग के लिए तैयार इंदौर का जवाहर मार्ग ब्रिज। MP News
Spread the love

INDORE – जवाहर मार्ग ब्रिज के सिविल वर्क का ज्यादातर काम पूरा हो गया है। अब फिनिशिंग का काम हो रहा है। साथ ही ब्रिज के लोड टेस्ट की तैयारी भी शुरू हो गई है जिसे लेकर नगर निगम के अधिकारीयों ने ब्रिज का दौरा किया और काम का जायजा लिया… पहली बार नगर निगम किसी ब्रिज की मजबूती आंकने के लिए नई विधि से लोड टेस्ट करने जा रहा है, जिसमें 250 टन वजन से भरे ट्रक खड़े किए जाएंगे। लगभग 48 घंटे तक भार रखकर ब्रिज की मजबूती परखी जाएगी। निगम अफसरों का कहना है कि जल्द ही यह महत्वपूर्ण काम भी हो जाएगा। इसके बाद जनवरी अंत तक ब्रिज तैयार करने की कोशिश है ताकि फरवरी से वहां ट्रैफिक की आवाजाही शुरू हो सके।

जवाहर मार्ग ब्रिज का हिस्सा गिरने के बाद निगम ने अक्टूबर में ब्रिज तोड़कर नए सिरे से बनाने का काम हाथ में लिया था। तीन महीने के रिकॉर्ड समय में ब्रिज का स्ट्रक्चर खड़ा किया गया है। 100 फीट लंबा और 60 फीट चौड़ा यह ब्रिज जल्द बनाना निगम के साथ ठेकेदार कंपनी के लिए भी बड़ी चुनौती था। अब फिनिशिंग संबंधी छोटे-बड़े काम हो रहे हैं जो जनवरी अंत तक चलते रहेंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट एमपी न्यूज़ इंदौर

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED