सज गया खजराना वाले बप्पा का दरबार, करोड़ों के गहनों से हुआ श्रृंगार !

Spread the love

इंदौर – विशाल है विघ्नहर्ता का अवतार…और अद्भुत है बप्पा का रूप…..सिर पर स्वर्ण मुकुट….सिंदूरी छवि…भक्तों का मन मोह लेती है…यहाँ महराज का होता है विशेष श्रृंगार….और भव्य सजता है गणपति का दरबार….लाखों करोड़ों की संख्या में है खजराना वाले बप्पा की प्रजा….हर दिन कष्ट लेकर आती है जनता अपने महराज के पास…..प्रतिदिन बप्पा के दरबार में भक्तों की लंबी लाइन लगती है…खजराना गणेश मंदिर में 10 दिनी गणेश चतुर्थी महोत्सव गुरुवार सुबह 10 बजे ध्वजा पूजन एवं शुभ-लाभ सहित बप्पा को स्वर्ण मुकुट तथा मोतियों का चोला समर्पित करने के साथ शुरू हुआ…भक्तमंडल द्वारा गणेशजी को सवा लाख मोदक भी समर्पित किए गए….गणेश उत्सव के मौके पर खजराना वाले महराज का करीब 2 करोड़ के गहनों से आकर्षक श्रृंगार किया गया……

इंदौर कलेक्टर निशांत वरवड़े…डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र…. निगम कमिश्नर सहित तमाम प्रशानिक अफसर सपरिवार बप्पा के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे..कलेक्टर निशांत वरवड़े ने पत्नी और बच्चों के साथ खजराना वाले गणेश की पूजा अर्चना की…इसके बाद बप्पा की ध्वजा को सिर पर उठाया..प्रशासनिक महकमे के सभी अफसरों ने बप्पा का स्वागत किया..

वही इंदौर पुलिस महकमे के डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा ने बप्पा के आगमन पर सभी को बधाई देते हुए खजराना वाले गणेश जी के दरबार में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंध करने की बात कही… वही निगम कमिश्नर ने पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए गणेश उत्सव मानाने की अपील की…

233 साल पुराने खजराना गणेश मंदिर में धनि हो या निर्धन…लम्बोदर के दरबार में सभी हाथ फैलाए आते है…राजीनीति के धुरंधर हो या फिर खेल और फ़िल्मी दुनिया के सितारे…या फिर गरीब जनता..बप्पा के सामने सभी सामान है..पीड़ा की पोटली लेकर आने वाले खुशियों से झोलिया भरकर ही यहाँ से जाते है..तभी तो भक्त यहां बार बार हाजिरी लगाता है….एमपी न्यूज़ की तरफ से सभी को बप्पा के आगमन की शुभकामनाए…

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED