चंद्रमौलि शुक्ला बनेंगे इंदौर निगमायुक्त, पढ़िये पूरी खबर

चंद्रमौलि शुक्ला बनेंगे इंदौर निगमायुक्त, पढ़िये पूरी खबर
Spread the love

इंदौर : इंदौर के नए निगम कमिश्नर के लिए भोपाल सिटी लिंक लि. के सीईओ चंद्रमौलि शुक्ला का नाम लगभग तय माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक मनीष सिंह के जाने के बाद चंद्रमौलि शुक्ला के हाथों में इंदौर नगर निगम की कमान सौंपी जा सकती है.

बता दे की निगमायुक्त मनीष सिंह का जाना तय हो जाने के बाद से सरकार ने अंदरूनी रूप से नए निगमायुक्त की तलाश शुरू कर दी. जिसके बाद चंद्रमौलि शुक्ला का नाम लगभग तय बताया जा रहा है. शुक्ला स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट के माहिर अफसर माने जाते है और मैनेजमेंट गुरु के तौर पर अपनी पहचान रखते है.

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि एक समय इंदौर में पदस्थ रहकर यहां सिटी बस और बीआरटीएस जैसा प्रोजेक्ट मंजूर करवाने वाले चंद्रमौलि शुक्ला को अगर निगमायुक्त की कमान मिलती है तो वे सफाई की चुनौतियों का किस तरह से सामना करते है और निगम के अधिकारीयों के साथ किस तरह तालमेल जमाते है.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED